वीरधवल खाड़े ने एशियाई खेलों की तैराकी स्पर्धा के 50 मीटर बटरफ्लाय वर्ग के फाइनल्स में प्रवेश कर लिया जबकि बाकी भारतीय तैराकों ने निराश किया. खाड़े ने 24.56 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में पहला स्थान हासिल किया. आठ तैराकों में वह पांचवें स्थान पर रहे.
खाड़े का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 24.25 सेकंड है, जो उन्होंने 2008 पुणे राष्ट्रमंडल युवा खेलों में किया था. अंशुल कोठारी ने 50 मीटर बटरफ्लाई में 26.08 सेकंड का समय निकाला, लेकिन वह फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके.
रेहान पोंचा और एम बद्रीनाथ पुरूषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में छठे और सातवें स्थान पर रहे. पुरूषों की चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में भारत के आरोन एग्नेल डिसूजा, अजरुन जयप्रकाश, अंशुल कोठारी और खाड़े चौथे स्थान पर रहे. पुरूषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में दिवस मंदार सातवें स्थान पर रहे.