scorecardresearch
 

इलाहाबाद हादसे में मृतकों की संख्‍या 36 हुई

इलाहाबाद में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हुए हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर 36 हो गई है. जबकि घायलों की संख्या 31 बताई जा रही है.

Advertisement
X

इलाहाबाद में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हुए हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर 36 हो गई है. जबकि घायलों की संख्या 31 बताई जा रही है.

ये हादसा रविवार शाम 7 बजे के क़रीब इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हुआ. मौनी आमावस्या के पवित्र स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रेलवे स्टेशन पर जमा हो गई थी.

इसी दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 पर भगदड़ मच गई. जिसमें कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. रेलवे अस्पताल ने 25 घायलों की सूची जारी की है जिनका इलाज वहां चल रहा है.

हादसे से जुड़ी हेल्‍पलाइन नंबर
इलाहाबाद रेलवे स्‍टेशन:
0532 - 2408149, 2408128.
दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन:
011- 23342954, 23341074, 23967332
मुगलसराय रेलवे स्‍टेशन: 05412-254145

Advertisement
Advertisement