scorecardresearch
 

21 मई 2015: दिन भर की बड़ी खबरें एक साथ

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में 21 मई 2015 को क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
PM नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

04:10 PM दिल्ली: कापसहेड़ा के लकड़ी गोदाम में लगी आग

3:20 PM दिल्ली: कापसेहड़ा में लकड़ी के गोदाम में आग लगी
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर रवाना.

3:15 PM नैनीताल: 2 स्कूली छात्रों को बंधक बनाने का आरोप
रातभर स्कूल वैन में बंधक बनाने का आरोप. प्रिंसिपल और ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज.

3:05 PM मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जेटली
नेशनल मीडिया सेंटर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.

2:45PM तेलंगाना: बस हादसे में 2 की मौत, 40 घायल
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

2:30PM मुंबई पवई रेप केस: दोषी चौकीदार को 10 साल की सजा
चोरी के मामले में दोषी चौकीदार को 7 साल की सजा.

2:22PM राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे दिल्ली बीजेपी नेता

 

2:10PM दिल्ली सरकार से IAS अनिंदो मजूमदार नाराज
मजूमदार ने कहा कि 30 साल में मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ. मेरे दफ्तर पर ताले की खबर लीक की गई.

Advertisement

2:00PM सिसोदिया के बयान से IAS एसोसिएशन नाराज
एसोसिएशन ने कहा- सरकार का हर अधिकारी पूरी ऊर्जा से काम करता है. ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग का समर्थन नहीं-सिसोदिया.

1:45PM कदम आगे बढ़ेंगे पीछे नहीं हटेंगे: आजाद

1:33PM हमारी सरकार के पहले पांच सालों में कोई आरोप नहीं लगे: गुलाम नबी आजाद

01:15 PM 125 करोड़ लोगों के अच्छे दिन नहीं आए: आजाद
आजाद ने कहा कि देश संविधान के आधार पर चलता है.

1:07PM राज्यसभा सांसदों की जिम्मेदारी दोगुनी: गुलाम नबी आजाद
आजाद ने कहा कि हम जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा सकते हैं.

12:53 PM उत्तर पूर्व राज्यों के वित्त मंत्री के साथ सिसोदिया ने की मुलाकात

 

12:50 PM हम गलत नक्शे पर निगरानी रखते हैं: वीके सिंह
 अपने 42 साल उठाकर समुद्र में नहीं डाल सकता हूं -वीके सिंह

12:40 PM सीमा विवाद सुलझे बिना समस्या नहीं सुलझेगी: वीके सिंह

12:30 PM दिल्ली- मनोज एनकाउंटर केस की कर रहे हैं निष्पक्ष जांच: बस्सी

 

12:30 PM दिल्ली- मनोज एनकाउंटर केस की कर रहे हैं निष्पक्ष जांच: बस्सी

 

12:21 PM मनमोहन सिर्फ राहुल और सोनिया को देखते थे: रविशंकर प्रसाद

12:05 PM हम पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है: रविशंकर प्रसाद

Advertisement

11:52 AM डिजिटल इंडिया पर काम कर रहे हैं: रविशंकर प्रसाद

11:45 AM सुशासन और गरीब कल्याण सरकार का मंत्र: अनंत कुमार

11:32 AM सभी किसानों को हेल्थ कार्ड मुहैया कराएंगे: अनंत कुमार

11:22 AM 10 साल से सोनिया राहुल ने झूठ लूट की सरकार चलाई: अनंत कुमार

11:20 AM एक साल से यूरिया के दाम नहीं बढ़े: अनंत कुमार

11:15 AM जनधन के खातों में 15 हजार करोड़ से ज्यादा जमा: अनंत कुमार

11:05AM पहले ट्रांसफर-पोस्टिंग इंडस्ट्री चलती थी: सिसोदिया

10:50 AM अपनी उपलब्धियों के बारे में क्या बताएगी सरकार: अभिषेक मनु सिंघवी

 

10:35 AM संविधान के अनुसार ही कर रहे हैं काम: मनीष सिसोदिया

 

10:20AM पीएम मोदी ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

 

10:07AM असल मुद्दों से भटकाना चाहती है दिल्ली सरकार: अजय माकन

 

9:42 AM मोदी सरकार ने किसानों के लिए काम किया: जीवीएलएन राव

 

9:15 AM यमुना एक्सप्रेस वे पर वायु सेना का विमान उतरा
सुबह 6.45 की घटना.

 

8:50AM BJP सांसद के खिलाफ 16 साल पुराने मर्डर केस में आरोप तय
वाल्मिकी नगर से सांसद हैं सतीश दूबे. बिहार के बेतिया का मामला.

Advertisement

8:25AM सिडनी: सोलोमन आईलैंड में 6.9 रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप
सुनामी की चेतावनी नहीं.

8:00AM जंग-केजरीवाल विवाद: आज राष्ट्रपति से मिलेंगे दिल्ली BJP के नेता

7:25 AM पूर्व PM राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि, सोनिया ने दी श्रद्धांजलि

 

07:01AM आज से मोदी सरकार के एक साल का जश्न होगा

06:52AM आज आएंगे CBSE बोर्ड के दसवीं के नतीजे
आज सामने आएंगे CBSE बोर्ड के दसवीं के नतीजे, देशभर में 13 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने दी है परीक्षा.

05:52AM झारखंड के CM ने ऑनलाइन FIR दर्ज करने की पुलिस की पहल शुरू की
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने और राजमार्गों पर गश्ती से जुड़ी पुलिस की दो पहलों की शुरुआत की.

04:30AM जो ईमानदार हैं उनमें हिम्मत आ रही है, बेईमानों का हौसला पस्त हो रहा है: सिसोदिया

 

03:15AM पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पार्सल यार्ड में एक नशेड़ी ने पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.

01:26AM गंगानगर: कैंटर और ट्रक की भिड़ंत, तीन की मौत
गंगानगर में साधूवाली के नजदीक कैंटर और टम्पू की भयंकर भिड़ंत, तीन की मौत कई घायल. लोगों ने लगाया जाम, सीओ सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतकों मे दो महिलाएं शामिल.

Advertisement

12:07AM सोनिया गांधी का रायबरेली दौरा स्थगित
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 22-23 मई को रायबरेली जाने वाली थीं, लेकिन फिलहाल यह दौरा स्थगित कर दिया गया है. 

12:00AM IPL-8: RCB ने राजस्थान को 71 रनों से हराया

Advertisement
Advertisement