scorecardresearch
 

बर्धमान से 200 देसी बम और हथगोले बरामद

बर्धमान जिले के जिले के बेलसोर गांव में सोमवार की रात पुलिस की छापेमारी के दौरान 200 से ज्यादा देसी बम, हथगोले और रिवॉल्वर बरामद किए गए हैं.

Advertisement
X
Map
Map

बर्धमान जिले के बेलसोर गांव में सोमवार की रात पुलिस की छापेमारी के दौरान 200 से ज्यादा देसी बम, हथगोले और रिवॉल्वर बरामद किए गए हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरूण हलदर ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने बर्धमान के पुलिस निरीक्षक कुणाल अग्रवाल के नेतृत्व में एक क्लब से कुछ देसी बम और दो हथगोले बरामद किए हैं. यह क्लब बर्धमान शहर से 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

इसके बाद पुलिस के दल, दुर्गापुर से आए बम निरोधी दस्ते और अग्निशमन कर्मियों की ओर से रविवार को सुबह की गई छापेमारी में 200 देसी बम और दो रिवॉल्वर भी बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि देसी बमों को निष्क्रिय किया जा रहा है.

एएसपी ने कहा कि दो लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है और पुलिस तीन अन्य लोगों की तलाश में है. बीते अक्टूबर खगड़ागढ़ विस्फोट के बाद से यह जिला खबरों में बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement