राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बर्धमान विस्फोट मामले में गुरुवार को एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पूछताछ के लिए उसे कोलकाता ले जाया गया है.
एनआईए के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने बर्धमान रेलवे स्टेशन के निकट से इस व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि उसे पूछताछ के लिए कोलकाता ले जाया गया है. इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
एनआईए अधिकारियों ने विस्फोट में मारे गए शकील अहमद और स्वप्न मंडल उर्फ सोवान के विसरा का नमूना एकत्र किया था. यह विस्फोट दो अक्तूबर को हुआ था. एनआईए का एक दल बुधवार को मंगलकोट थाने गया था और सूचना जुटाने के लिए थाना प्रभारी संजय कुंडू से भी बात की थी.
-इनपुट भाषा से