सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से '10 ईयर चैलेंज' छाया हुआ है. चैलेंज कोई भी हो अगर मंच सोशल मीडिया हो तो क्या सितारे और क्या आम आदमी, सभी उसका जमकर लुत्फ उठाते हैं. इस बार भी यही नजर आ रहा है. 10 ईयर चैलेंज को लेकर लोग काफी एक्टिव दिख रहे हैं. सोशल मीडियापर चाहे वो फेसबुक हो, ट्विटर हो या फिर इंस्टाग्राम, सभी मंचों पर लोगों ने अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर को ताजा तस्वीर के साथ जोड़कर पोस्ट कर रहे हैं.
दिलचस्प यह है कि इस चैलेंज के तहत लोग केवल अपनी तस्वीरें ही नहीं बल्कि कई अन्य चीजें की तुलना भी दर्शाने से पीछे नहीं हट रहे. कोई अपनी दीवार की तस्वीर की तुलना दिखा रहा है तो कई कंपनियां अपने कामों की तस्वीरें शेयर कर बता रही हैं कि 10 साल पहले उनका कामकैसा था और अब कैसा है. '10 ईयर चैलेंज' के तहत बॉलीबुड स्टार्स ने भी जमकर अपनी अभी की और पुरानी तस्वीरों को जोड़कर शेयर किया है. वहीं, क्रिकेटर्स भी इस मामले में पीछे नहीं दिख रहे.
From domestic to international, have learnt a lot from these years that have passed by and will always continue to learn!#10YearChallenge pic.twitter.com/vmvifA1828
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) January 16, 2019
क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों का पसीना निकालने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर के साथ अभी की एक तस्वीर ट्वीट की है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, डोमेस्टिक से लेकर इंटरनेशनल तक, इन वर्षों में बहुत कुछ सीखने को मिला. आगे भी सीखता रहूंगा.
My #10YearChallenge took me to the 2009 Ipl in South Africa. 🤩 well I nominate @DineshKarthik and @SriniMaama16 now to take it forward.😝 pic.twitter.com/nICuqkkkxr
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) January 16, 2019
रहाणे के अलावा अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को अपने इशारे पर घूमाने वाले आर अश्विन ने भी 10 ईयर चैलेंज को स्वीकार किया और अपनी तस्वीर शेयर की. साथ ही उन्होंने दिनेश कार्तिक और पूर्व बीसीसीआई चीफ एन श्रीनिवासन को चैलेंज किया है.
Thanks @ashwinravi99 for nominating me to take up the #10YearChallenge. So, here's mine. Between 2008 and 2018, a lot of things have changed. But one man has remained constant. My thalapathy! #Thala #Mama #CSK #PettaParaak pic.twitter.com/HuVepiQQ2y
— Srini Mama (@SriniMaama16) January 16, 2019
एन श्रीनिवासन ने रहाणे के चैलेंज को स्वीकार किया और अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर को हाल की एक तस्वीर के साथ शेयर करते हुए लिखा, मुझे चैलेंज देने के लिए धन्यवाद अश्विन. साथ ही उन्होंने धोनी के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 10 काफी कुछ बदला, लेकिन एक आदमी वैसा का वैसा ही है. यह बात उन्होंने धोनी के लिए लिखी.
Thanks @ashwinravi99 for nominating me to take up the #10YearChallenge. So, here's mine. Between 2008 and 2018, a lot of things have changed. But one man has remained constant. My thalapathy! #Thala #Mama #CSK #PettaParaak pic.twitter.com/HuVepiQQ2y
— Srini Mama (@SriniMaama16) January 16, 2019
इसके अलावा कई कॉरपोरेट कंपनियों ने भी इस चैलेंज को स्वीकार किया है.
Challenge accepted! ;) #MazbootJod #10YearChallenge pic.twitter.com/nArmbEcjGi
— Fevicol (@StuckByFevicol) January 16, 2019
टेनिस स्टार बेलिंडा ने भी अपनी और फेडरर की 10 पुरानी और अभी की तस्वीर ट्वीट की है.
(Plus,minus)- 10 Year Challenge 😅🙈 @rogerfederer #10yearchallenge pic.twitter.com/2lAvyKMNj6
— Belinda Bencic (@BelindaBencic) January 17, 2019
ऑकलैंड ट्रांसपोर्ट ने अपने 2009 के कंस्ट्रक्शन के काम की तस्वीर को उस काम के पूरा हो जाने के बाद की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है.
Here is the contribution of the amazon rainforest to the #10yearchallenge. pic.twitter.com/9oepRrJhao
— Simon Kuestenmacher (@simongerman600) January 17, 2019
मेलबर्न विक्ट्री ने 10 साल पुरानी फुटबॉल विजेता टीम की तस्वीर के साथ अभी की विजेता टीम की तस्वीर को ट्वीट किया है.
Yep, we're still Champions! #10YearChallenge #MVFC pic.twitter.com/WM1K3LT7w2
— Melbourne Victory (@gomvfc) January 16, 2019
वहीं कुछ लोगों ने 26/11 हमले पर बनी फिल्म के पोस्टर के साथ उरी हमले पर बनी फिल्म के पोस्टर पोस्ट किए हैं.
How is the Josh ...High Sir!!.
National Security in 10 years#10YearChallenge pic.twitter.com/aZkUmDhvw1
— ABHISHEK J GOWDA (@aforabhi1) January 17, 2019
कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपनी पुरानी तस्वीरों को शेयर किया है. इसमें हूमा कुरैशी, शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर, डायना पेंटी, बिपाशा, दिया मिर्जा समेत कई स्टार्स ने इसका लुत्फ उठाया है.