scorecardresearch
 

Wikipedia के 10 मजेदार फैक्ट्स...

चौदह साल पहले इं‍टरनेट की दुनिया में शुरू हुआ विकिपीडिया , एक फ्री एक्सेस, फ्री कंटेंट इंटरनेट इनसाइक्लोपीडिया है. इंटरनेट पर हर दिन गाहे-बगाहे हम किसी न किसी बात, चीज, व्यक्ति‍ या स्थान पर ढूंढ़ते हुए विकिपीडिया पर पहुंच ही जाते हैं. यही कारण है कि यह इंटरनेट पर सबसे पॉपुलर जनरल रिफरेंस बुक बन गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

चौदह साल पहले इं‍टरनेट की दुनिया में शुरू हुआ विकिपीडिया , एक फ्री एक्सेस, फ्री कंटेंट इंटरनेट इनसाइक्लोपीडिया है. इंटरनेट पर हर दिन गाहे-बगाहे हम किसी न किसी बात, चीज, व्यक्ति‍ या स्थान पर ढूंढ़ते हुए विकिपीडिया पर पहुंच ही जाते हैं. यही कारण है कि यह इंटरनेट पर सबसे पॉपुलर जनरल रिफरेंस बुक बन गया है. इसकी शुरुआत 15 जनवरी 2001 में जिमी वेल्स और लैरी सैंगर ने की थी. 14वीं वर्षगांठ पर आइए जानते हैं विकिपीडिया के कुछ मजेदार फैक्ट्स...

1) अंग्रेजी विकिपीडिया में सबसे ज्यादा 46 लाख आर्टिकल मौजूद हैं.
2) विकिपीडिया पर कुल 262 भाषाओं में आर्टिकल मौजूद हैं.
3) इस वेबसाइट का 50 फीसदी ट्रैफिक गूगल के जरिए आता है.
4) 'सेक्स' विकिपीडिया का सबसे मशहूर आर्टिकल है, जो हर भाषा में मौजूद है.
5) हर महीने 6 करोड़ से ज्यादा यूजर्स विकिपीडिया का इस्तेमाल करते हैं.
6) साल 2006 में पहली बार विकिपीडिया पर आर्टिकल एडिट करने वाले शख्स का नाम टाइम मैगजीन में शुमार किया गया.
7) विकिपीडिया भारत की सबसे मशहूर 7वीं वेबसाइट है, जो ट्विटर से भी ज्यादा इस्तेमाल की जाती है.
8) विकिपीडिया की एक बर्थडे कमिटी है, जो उन विकिपीडियन को जन्मदिन की बधाई देती है, जिनका नाम http://meta.wikimedia.org/wiki/List_of_Wikimedians_by_bithday पेज पर दर्ज है.
9) विकिपीडिया पर सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला पेज, स्टीव जॉब्स का है. 6 अक्टूबर 2011 को 74 लाख और अगले दिन 16 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इस पेज को देखा.
10) विकिपीडिया के पास दुनियाभर में मई 2014 तक 73,000 से ज्यादा एक्टिव एडिटर्स हैं, जो लगातार इसे अपडेट करते रहते हैं.

Advertisement

- newsflicks.com से साभार

Advertisement
Advertisement