इंटरनेट की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो विकिपीडिया को नहीं जानता होगा. लेकिन अब विकिपीडिया को भी वित्तीय मदद की जरूरत आ पड़ी है. तभी तो इसके संस्थापक जिमी वेल्स ने अपनी वेबसाइट के जरिए लोगों से सहायता की अपील की है. जाने क्या है विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स की अपील....
गूगल के पास करीब एक लाख सर्वर हो सकते हैं. याहू के पास करीब 13000 कर्मचारी हैं. हमारे पास 679 सर्वर और 95 कर्मचारी हैं.
विकिपीडिया वेब पर 5 वेबसाइट है तथा 45 करोड़ विभिन्न लोगों को हर महीने सेवा प्रदान करती है, अरबों पृष्ठों के दृश्य के साथ. व्यापार ठीक है, विज्ञापन बुराई नहीं है. लेकिन यहां विकिपीडिया में इसका स्थान नहीं है.
विकिपीडिया कुछ खास है. यह एक पुस्तकालय या एक सार्वजनिक पार्क की तरह है. यह मन के लिए एक मंदिर की तरह है. ये एक ऐसी जगह है जहां पर हम सोचने, जानने और हमारे ज्ञान को दूसरों के साथ बांटने का कार्य कर सकते हैं.
जब मैंने विकिपीडिया की स्थापना की, मैं इसे विज्ञापन बैनर के तहत एक लाभ अर्जित करने वाली कंपनी बना सकता था, लेकिन मैंने कुछ अलग करने का फैसला किया. हमने इसे लचीला और ठीक बनाये रखने के लिये वर्षों कड़ी मेहनत की है. बेकार की बातें दूसरों के लिये छोड़कर हम हमारा लक्ष्य पूरा करते हैं.
यदि हर एक शख्स, जो इस लेख को पढ़ रहा है, हमें 5 डॉलर दान देता है तो हम आज ही धन उगाहना बंद कर सकते हैं. लेकिन हर एक दान नहीं कर सकता और ना करेगा, पर कोई बात नहीं, हर साल पर्याप्त लोग दान देते हैं.
इस वर्ष, कृपया 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये अथवा जितना कर सकते हैं विकिपीडिया की रक्षा और इसे जीवित रखने के लिए दान करें.
धन्यवाद
जिमी वेल्स
विकिपीडिया के संस्थापक