scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan: अलवर रेप केस में CBI जांच की सिफारिश, पांच दिन बाद भी राजस्थान पुलिस के हाथ खाली

Rajasthan: अलवर रेप केस में CBI जांच की सिफारिश, पांच दिन बाद भी राजस्थान पुलिस के हाथ खाली

अलवर में मासूम से दरिंदगी के मामले में आखिर सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी गई. अब सीबीआई इस सच का पता करेगी कि मासूम मूक बधिर बच्ची के साथ दरिदंगी किसने की. लेकिन गहलोत की पुलिस पांच रोज बाद भी दरिंदों का कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई. अलवर में ठीक से बोलने समझने से लाचार एक मासूम बच्ची के साथ जो दरिदंगी हुई उस पर सियासी भूचाल आ गया है. आखिर गहलोत सरकार को इस मामले की जांच सीबीआई के हवाले करने पड़ी है. रविवार को हाइलेवल मीटिंग के बाद आखिर सरकार को सीबीआई जांच की सिफारिश का फैसला करना पड़ा. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.

After the five days of heinous gang rape in Alwar with a specially-abled minor girl, Rajasthan Police has no clue of the absconding criminals. The Rajasthan government has decided to hand over the probe into the Alwar rape case to the Central Bureau of Investigation (CBI). Watch this video for complete details.

Advertisement
Advertisement