scorecardresearch
 

Rajasthan Budget: 50 हजार किसानों को मिलेगा सोलर पावर कनेक्शन, अलग पेश होगा कृषि बजट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य का बजट पेश किया. अशोक गहलोत ने राज्य में स्पेशल कोविड पैकेज का ऐलान किया, रोजगार के लिए बजट मुक्त लोन का ऐलान किया. साथ ही अब राजस्थान में अगले साल से कृषि बजट अलग से पेश किया जाएगा.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (PTI)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान सरकार का बजट पेश
  • सीएम अशोक गहलोत ने पेश किया बजट
  • स्पेशल कोविड पैकेज का ऐलान किया गया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य का बजट पेश किया. राजस्थान सरकार ने भी इस बार पेपरलेस बजट पेश किया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में स्पेशल कोविड पैकेज का ऐलान किया, इसके तहत कोरोना से प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद की जाएगी.

इसके अलावा मुख्यमंंत्री अशोक गहलोत ने रोजगार के लिए 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन देने की बात कही, राज्य में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू की जाएगी.

किसानों के लिए गहलोत का बड़ा ऐलान
राजस्थान सीएम ने ऐलान किया कि सरकार अगले साल से अलग कृषि बजट पेश करेगी. राज्य में अलग-अलग स्थानों पर मिनी फूडपार्क बनाए जाएंगे, इसके अलावा किसानों को आधुनिक सुविधा दी जाएगी. अगले तीन वर्षों में 1000 किसान सेवा केंद्रों को बनाया जाएगा. राज्य में खेती के लिए बिजली देने के लिए अलग से बिजली वितरण कंपनी बनाई जाएगी.

अशोक गहलोत ने कहा कि अब मीटर से जो बिल भेजे जाते हैं, वो किसानों को दो महीने में एक बार भेजे जाएंगे. 50 हजार किसानों को सोलर पंप भी दिया जाएगा. अगले साल से किसानों को सब्सिडी के लिए 16 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा. 

Advertisement

अशोक गहलोत ने राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र को नए तरीके से संवारने और उसे विश्वस्तरीय बनाने का ऐलान किया है. राजस्थान सरकार अगले साल से यूनिवर्सिल हेल्थ कवरेज लागू की जाएगी, राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिलेगी.

दिव्यांगों को दी जाएगी स्कूटी
अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि युवाओं को राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में इंटर्नशिप कराई जाएगी, इसमें करीब 2 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को बस में मुफ्त सफर करवाया जाएगा. राज्य के हर ब्लॉक में स्टेडियम बनाया जाएगा. जयपुर में मौजूद क्रिकेट स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

राजस्थान में पशुपालकों के लिए अलग से एम्बुलेंस सुविधा शुरू की जाएगी, ताकि पशुओं को तुरंत इलाज मिल सके. साथ ही राज्य में एक अलग से पशु चिकित्सालय खोला जाएगा. कॉलेज और ऑफिस जाने वाले दिव्यांग छात्रों और युवाओं को 2000 स्कूटियां दी जाएंगी. सभी महिलाओं को सैनिटिरी नैपकिन दिया जाएगा, ग्रामीण क्षेत्रो ंमें मुख्य रूप से महिलाओं को निशुल्क सैनिटिरी नैपकिन दिए जाएंगे.

राजस्थान में अब पुजारियों का मानदेय 1800 से बढ़ाकर ₹3000 किया गया. स्वतंत्रा सेनानियों के लिए ₹25000 की पेंशन को बढ़ाकर ₹50000 करने की घोषणा की गई है. शहीद सैनिकों के माता-पिता के लिए तीन लाख की एफडी को बढ़ाकर पांच लाख किया गया है. 

Advertisement

शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए बड़े ऐलान
अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि राज्य में 25 जिला मुख्यालयों में नर्सिंग महाविद्यालयों को खोला जाएगा. इसके अलावा कई जिलों में जिला हॉस्पिटल बनाने और कुछ के अपग्रेडेशन का ऐलान किया गया. अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि राज्य में महात्मा गांधी के नाम पर बनाए गए शांति कोष को बढ़ाया जाएगा.   

अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि राज्य में मूक-बधिरों के लिए दो नए विश्वविद्यालय बनाए जाएंगे. इसके अलावा जयपुर में 50 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय कार्डियोलॉजी सेंटर की स्थापना होगी, साथ ही राजस्थान राज्य आयुष अनुसंधान केंद्र की स्थापना होगी. जयपुर में टेक्वनोलॉजी सेंटर बनाया जाएगा, जहां पर आधुनिक तकनीक की शिक्षा दी जाएगी. इसके अलावा नासा की मदद से राज्य के बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में गुर सिखाए जाएंगे. 

यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में फ्री वाई-फाई
अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि आयुष सेंटर्स को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में बनाया जाएगा. उदयपुर में योग के लिए कॉलेज खोले जाएंगे. अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले को पांच हजार रुपये दिए जाएंगे. अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि राज्य में सभी राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट टीवी और सेटटॉप बॉक्स लगाए जाएंगे. राज्य की सभी यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में फ्री वाई-फाई दिया जाएगा. 

Advertisement

अशोक गहलोत सरकार का इस कार्यकाल का ये तीसरा बजट है, जो पेपरलेस है. सभी विधायकों और अन्य सदस्यों को इस बार बजट भाषण और बजट से जुड़ी सभी सॉफ्ट कॉपी दी गई है. गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु जैसे राज्यों ने अपना बजट पेश किया है. 

 

Advertisement
Advertisement