राजस्थान के एक विधायक की तलाश में पुलिस ने विधानसभा के बाहर डेरा डाला हुआ है. दरअसल धौलपुर के बीएसपी विधायक बनवारी लाल ग्वालियर में चिटफंड कंपनी में गबन करके गायब हैं, जिनकी तलाश में एमपी पुलिस और राजस्थान पुलिस ने सदन को चारों तरफ से घेर रखा है.
बताया जाता है कि बनवारी लाल जब चुनाव जीते, तो इनकी लोगों ने ग्वालियर में तस्वीर देखी और इन्हें पहचान लिया. एमपी पुलिस और राजस्थान पुलिस ने इन्हें विधानसभा में घुसने से रोकने के लिए चारों तरफ डेरा डाल रखा है. अगर 60 दिन के अंदर विधायक पद की शपथ नही ली तो इनका चुनाव रद्द हो जाएगा.
कोई भी गाड़ी विधानसभा के किसी भी गेट पर पहुंचती है तो पुलिस और सादी वर्दी में तैनात जवान गाड़ी के अंदर लपकते हैं कि कहीं इसमें विधायक बीएल कुशवाहा तो नही हैं. यहां तक कि डिक्की के अंदर भी तलाशी ली जा रही है. किसी भी तरह से विधायक सदन के अंदर न पहुंच जाएं, इसलिए इसकी मॉनिटरिंग खुद पुलिस कमिश्नर कर रहे हैं.
ग्वालियर में बनवारी लाल के नाम से चार साल पहले एक चिटफंड कंपनी खुली थी. काफी पैसा इकट्ठा होने के बाद कुशवाहा पैसा लेकर ग्वालियर से गायब होकर धौलपुर में बीएल कुशवाहा के नाम से अपने घर पर रहने लगे. इस बीच वो चुनाव लड़े और जीत भी गए. जब टीवी और अखबारों में लोगों ने इन्हें देखा, तब इनकी पहचान हुई.
धौलपुर के डीसीपी रघुराज सिंह का कहना है कि धौलपुर के बीएसपी विधायक कुशवाहा के खिलाफ ग्वालियर में चिटफंड कंपनी में घोटाले को लेकर केस दर्ज हैं. उनकी तलाश में हम यहां आए हैं. हमारे साथ ग्वालियर की पुलिस भी है.