राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बिजली विभाग का अनोखा कारनामा सामने आया है. विभाग ने कच्चे घर में रहने वाले गरीब परिवार को 82 हजार 258 रुपये का बिल थमा दिया.
पिछले महीने भी 7000 हजार रुपए से ज्यादा का बिल आया था जबकि इस झोपड़ी का मालिक करीब एक साल पहले ही मीटर को बदलवाने की गुहार लगा चुका है. अब लगातार बिजली के बिलों की रकम को देखकर गरीब परिवार को तगड़ा झटका लगने लगा है.
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने भीलवाड़ा जिले के गांगलास गांव के लाला रेगर के नाम पर यह हजारों रुपये का बिल भेजा है. जिसे देखकर न केवल लाला रेगर का बेटा रतन रेगर, बल्कि सारे ग्रामीण हैरान हैं, क्योंकि कच्चे मकान में इतनी ज्यादा बिजली जलती ही नहीं है. अब लाला रेगर का पुत्र रतन रेगर अपना हजारों का बिजली का बिल कम करवाने के लिए बिजली निगम आसीन्द के ऑफिस के चक्कर लगा रहा है.
रतन रेगर ने बताया कि उसके केलूपोश (कच्चा) मकान के आए दिन बिजली का बिल लाखों रुपये का आता है. इसका कारण बिजली का मीटर खराब होना बताया गया है. पिछले साल 2021 के अक्टूबर माह में भी कच्चे घर का बिल 7 हजार 800 रुपये आया था. उपभोक्ता ने बिजली मीटर बदलवाने के लिए 20 दिसंबर 2021 को आवेदन दिया था और इसके लिए 900 रुपये भी जमा करवा दिए. लेकिन बिजली का मीटर तो बदला नहीं, बल्कि इस बार फिर 82 हजार रुपये का बिल थमा दिया.