scorecardresearch
 

भारत का पहला स्मार्ट गांव बना धनौरा, पीएम मोदी करेंगे सम्‍मानित

राजस्थान के धौलपुर जिले का धनौरा भारत का पहला स्मार्ट गांव बना हैं. दरअसल, इस गांव को 19, 324 वोट के साथ आदर्श ग्राम सम्मान कैटेगरी में पहला स्थान मिला है.

Advertisement
X
भारत का पहला स्मार्ट गांव बना धनौरा
भारत का पहला स्मार्ट गांव बना धनौरा

राजस्थान के धौलपुर जिले का धनौरा भारत का पहला स्मार्ट गांव बना हैं. दरअसल, इस गांव को 19, 324 वोट के साथ आदर्श ग्राम सम्मान कैटेगरी में पहला स्थान मिला है.

इस गांव को आज दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्‍ट्रपति वैंकेया नायडू सम्मानित करेंगे. इस कैटेगरी में राजस्‍थान के राजसमंद इलाके का पिपलांत्री गांव दूसरे स्‍थान पर है. इस गांव को 13,814 वोट मिले हैं. जबकि पटना का पैनल 7,707 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहा है. 

क्‍या है गांव की खासियत

राजस्थान के धौलपुर का धनौरा गांव जिला मुख्यालय से 30 किमी की दूरी पर है. गांव की आबादी करीब दो हजार है. यहां आज कम्यूनिटी हॉल, चौड़े रास्ते, सभी घरों में टॉयलेट बने हैं. इन्हें इंस्पेक्शन चेंबर और मेन होल्स के जरिए लगभग दो किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन से जोड़ा गया है.

Advertisement

यहां मानव निर्मित तीन किलोमीटर नहर बनाई गई है, जिसे 8 परकोलेशन टैंक के माध्यम से जोड़ा गया है. गलियों में रोशनी के लिए जगह-जगह पर सोलर लाइटें लगाई गई हैं. स्कूल में बच्चियों के लिए आधुनिक शौचालय बनाए गए हैं. यहां बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने की व्यवस्था भी की गई है.

डॉ.सत्यपाल सिंह मीना की अहम भूमिका

भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी डॉ.सत्यपाल सिंह मीना ने 'सोच बदलो-गांव बदलो' की मुहिम के जरिए ग्रामीणों के आपसी सहयोग से गांव का विकास किया हैं. मीना ने ग्रामीणों को जागरूक कर प्रत्येक घर में शौचालय, चौड़ी सड़के,वृक्षारोपण और एक कम्युनिटी सेंटर बनवाने में अहम भूमिका निभाई है. 

डॉ.सत्यपाल सिंह मीना ने बताया कि स्मार्ट विलेज धनौरा ने देश को विकास का संस्थागत मॉडल दिया है. वहीं जिला कलक्टर निन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि गांव धनौरा के आयकर आयुक्त सत्यपाल सिंह और कुछ चुनिंदा प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री और उप राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा रहा हैं.

Advertisement
Advertisement