scorecardresearch
 

राजस्थान: उपचुनाव में वसुंधरा नहीं उतरीं प्रचार में, बीजेपी के काम आए भतीजे ज्योतिरादित्य

राजस्थान के 20 साल के चुनावी इतिहास में ऐसा पहला मौका है जब किसी विधानसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री वसंधरा राजे गायब रही हों. वसुंधरा राजे उपचुनाव में किसी भी सीट पर न तो नामांकन के दौरान नजर आईं और न ही किसी सीट पर प्रचार करने उतरीं. ऐसे में  बीजेपी ने उनके भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुलाकर प्रचार कराना पड़ा. 

Advertisement
X
वसुंधरा राजे और ज्योतिरादित्य सिंधिया
वसुंधरा राजे और ज्योतिरादित्य सिंधिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान की तीन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं
  • वसुंधरा राजे किसी भी सीट पर प्रचार के नहीं गईं
  • बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कराया प्रचार

राजस्थान की तीन विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. यह उपचुनाव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है तो बीजेपी के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में राजस्थान के 20 साल के चुनावी इतिहास में ऐसा पहला मौका है जब किसी विधानसभा चुनाव से पूरी पूर्व मुख्यमंत्री वसंधरा राजे गायब रही हों. वसुंधरा राजे उपचुनाव में किसी भी सीट पर न तो नामांकन के दौरान नजर आईं और न ही किसी सीट पर प्रचार करने उतरीं. ऐसे में  बीजेपी ने उनके भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुलाकर प्रचार कराना पड़ा. 

राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी वसुंधरा राजे को स्टार प्रचारक बनाया था और राज्य में पार्टी की सबसे बड़ा चेहरा भी मानी जाती हैं. इसके बावजूद तीन विधानसभा सीटों में से किसी एक सीट पर भी प्रचार करने नहीं गईं जबकि दो सीटों पर उनकी कैबिनेट में रहे मंत्री को पार्टी ने उतारा रखा है. राजस्थान में बीजेपी के प्रभारी अरुण सिंह ने जब वसुंधरा राजे से बातचीत हुई तो उन्होंने अपनी बहू की तबीयत खराब है, जिसकी वजह से और चुनाव प्रचार में नहीं आ रही हैं. 

वसुंधरा राजे को चुनाव प्रचार से गायब रहने को कांग्रेस मुद्दा बना रही है और कहा जा रहा है कि वसुंधरा समर्थकों को साधने में लगी हुई है. खबर तो यह भी है कि वसुंधरा समर्थक इस उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ काम कर रहे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी बिखरी हुई है. राजस्थान में बीजेपी इतने गुट बने हुए हैं कि वह ठीक से विपक्षी भूमिका भी नहीं निभा पा रही है. कांग्रेस को बीजेपी के बिखराव का फायदा मिलेगा. 

वसुंधरा राजे के बदले बीजेपी ने उनके भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया को राजस्थान के उपचुनाव में प्रचार में उतारा. सिंधिया ने गंगापुर में चुनावी सभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की. बीजेपी ने उपचुनाव में ज्योतिरादित्य की सभाकर कराकर वसुंधरा राजे को जवाब दे दिया है. विधानसभा में पार्टी के उप सचेतक राजेन्द्र राठौड़ ने यहां तक कह दिया कि वसुंधरा राजे की बात अब पुरानी हो गई है. 

Advertisement

वहीं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने सचिन पायलट का उपयोग किया था, इसके जवाब में बीजेपी ने राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को उतारा है. हालांकि, कांग्रेस इसे लेकर बीजेपी पर तंज जरूर कस रही है. 

 

Advertisement
Advertisement