नोटबंदी ने सिर्फ गरीबों को ही बैंक या एटीएम के बाहर लाइन में खड़ा नहीं किया है, इसका शिकार करोड़पति भी हुए हैं. जोधपुर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है.
वहां एक करोड़पति एनआरआइ गोविंद ढ़ाई लाख रुपयों के लिए बैंक में गिड़गिड़ा रहा था. बैंक के बाहर खड़ी पुलिस उसे धमका रही थी कि चले जाओ वरना अच्छा नहीं होगा. लेकिन वह वहीं बैठ गया. दरअसल वह अपनी बेटी की शादी के लिए भारत आया है और शादी के लिए ही उसे पैसों की जरूरत थी.
500, 1000 के नोट अकाउंट में जमा करने की सोच रहे हैं तो पढ़ें PM मोदी ने क्या कहा
गोविंद का मस्कट में गारमेंट के शोरूम के आलावा और भी कई बिजनेस हैं. गोविंद अपनी बेटी की शादी उदयपुर में करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने पहले ही भारत आकर उदयपुर के फाइव स्टार होटल में बुकिंग कर ली थी. शादी की तारीख जब नजदीक आई तब 18 नवंबर को गोविंद भारत आए. लेकिन नोटबंदी के कारण यहां का पूरा माहौल ही बदल गया था.
यहां आकर पैसे ना होने की वजह से उन्हें तैयारियों में दिक्कत आने लगी. परेशान होकर गोविंद जोधपुर केो बैंक से अपने एनआरआइ खाते से शादी के लिए मिलने वाली लिमिट के ढ़ाई लाख रुपये निकालने आए. लेकिन बैंक में उनसे पैन कार्ड, बेटी की शादी का प्रूफ और पासपोर्ट जैसी बहुत से डॉक्यूमेंट्स मांगे. जब तक वह डॉक्यूमेंट्स लेकर बैंक आए, तब तक बैंक बंद होने का समय आ गया था. अब गोविन्द के सामने बैंक में ही धरना देने के अलावा कोई चारा नहीं था.
जिस गोविन्द ने अपनी बेटी की शादी का कार्ड चांदी से बनवाया और ऊपर सोने से वर-वधू के नाम लिखवाया, उसे महज ढ़ाई लाख रुपये के लिए बैंक से सामने गिड़गिड़ाना पड़ा. गोंविंद ने अपनी बेटी की शादी के लिए देश, विदेश से कई मेहमान बुलाए हैं. लेकिन अब उन्हें सोचना पड़ रहा है कि वह इन मेहमानों को कैसे सारी सुख-सुविधाएं मुहैया कराएंगे. लेकिन आखिरकार आज तक की टीम के आने से गोविंद को पैसे मिल गए. आज गोंविंद आज तक का शुक्रियादा करते नहीं थक रहे हैं.