देश भर में इस समय हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी पारा शून्य से नीचे चला गया है. राजस्थान के पर्यटन स्थल माउंट आबू में कई जगह पानी जम गया है और कार पर जमी बर्फ को खुरचकर निकालना पड़ रहा है. (माउंट आबू से राहुल त्रिपाठी की रिपोर्ट)
राजस्थान के माउंट आबू में सर्दी का सितम लगातार जारी है. यहां न्यूनतम तापमान बुधवार की तुलना में गुरुवार को 4 डिग्री गिरावट के साथ माइनस 4 डिग्री तक चला गया.
न्यूनतम तापमान के लगातार जमाव बिन्दु से नीचे चले जाने की वजह से मैदानों की घास, वाहनों और झील में खड़ी बोट पर बर्फ की परत जम गई.
माउंट आबू में सर्दी का ऐसा हाल है कि यहां कार के शीशों पर बर्फ की परत जम गई है जिसे खुरचकर निकालना पड़ रहा है. वहीं, माउंट आबू की झील में खड़ी बोट की सीटों पर भी बर्फ की परत जम गई जिसे खुरचकर निकाला गया.