scorecardresearch
 
Advertisement
राजस्थान

माइनस 4 डिग्री तक गि‍रा माउंट आबू का पारा, कार के शीशों पर जमी बर्फ

माइनस 4 डिग्री तक गि‍रा माउंट आबू का पारा, कार के शीशों से खुरचकर निकाली जा रही बर्फ
  • 1/5

देश भर में इस समय हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी पारा शून्य से नीचे चला गया है. राजस्‍थान के पर्यटन स्‍थल माउंट आबू में कई जगह पानी जम गया है और कार पर जमी बर्फ को खुरचकर निकालना पड़ रहा है. (माउंट आबू से राहुल त्र‍िपाठी की रिपोर्ट)

माइनस 4 डिग्री तक गि‍रा माउंट आबू का पारा, कार के शीशों से खुरचकर निकाली जा रही बर्फ
  • 2/5

राजस्थान के माउंट आबू में सर्दी का सितम लगातार जारी है. यहां न्यूनतम तापमान बुधवार की तुलना में गुरुवार को 4 डिग्री गिरावट के साथ माइनस 4 डि‍ग्री तक चला गया.

माइनस 4 डिग्री तक गि‍रा माउंट आबू का पारा, कार के शीशों से खुरचकर निकाली जा रही बर्फ
  • 3/5

न्यूनतम तापमान के लगातार जमाव बिन्दु से नीचे चले जाने की वजह से मैदानों की घास, वाहनों और झील में खड़ी बोट पर बर्फ की परत जम गई.

Advertisement
माइनस 4 डिग्री तक गि‍रा माउंट आबू का पारा, कार के शीशों से खुरचकर निकाली जा रही बर्फ
  • 4/5

माउंट आबू में सर्दी का ऐसा हाल है कि यहां कार के शीशों पर बर्फ की परत जम गई है जिसे खुरचकर निकालना पड़ रहा है. वहीं, माउंट आबू की झील में खड़ी बोट की सीटों पर भी बर्फ की परत जम गई जिसे खुरचकर निकाला गया.

माइनस 4 डिग्री तक गि‍रा माउंट आबू का पारा, कार के शीशों से खुरचकर निकाली जा रही बर्फ
  • 5/5

सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म लबादों में लिपटे नजर आ रहे हैं. चाय के प्यालों और अलाव की तेज़ लपटों के सहारे लोग इस सर्दी से राहत पाने की जुगत लगाते देखे जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement