scorecardresearch
 
Advertisement

भयंकर ठंड और भारी Snowfall से होगा New Year का स्वागत! देखें ये रिपोर्ट

भयंकर ठंड और भारी Snowfall से होगा New Year का स्वागत! देखें ये रिपोर्ट

साल 2020 जाने को है, कोरोना से परेशान लोग नए साल पर कोरोना से छुटकारा पाने के लिए हल्का फुल्का सा ही सही लेकिन उसका जश्न मनाना चाहते हैं. लेकिन इस बार कोरोना के साथ-साथ नए साल में आपके जश्न में परेशानी बढ़ाने के लिए मौसम भी तैयार है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार नए साल का स्वागत भयंकर बर्फबारी, बेहद ठिठुरन भरे माहौल और शीतलहर के बीच होगा.ऐसे में कहा जा रहा है कि न्यू ईयर पर इस बार बर्फभारी है. देखें ये रिपोर्ट.

Brace for a cold and chilly New Year celebrations this year as the India Meteorological Department (IMD) has predicted night temperatures to fall by 3-5 degrees Celsius in the northern parts of the country from December 29-31. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement