
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच यहां सीआईएसएफ के जवान प्रदीप कुमार ने इंसानियत की मिसाल पेश की. सिंघु बॉर्डर पर तैनात प्रदीप ने ठंड से बेहाल एक नेपाली शख्स, जो कि बिना कपड़ों के घूम रहा था को अपनी टी-शर्ट निकालकर पहना दी. साथ ही उसे अपनी गर्म टोपी भी पहनाई.
यही नहीं, इसके तुरंत बाद उसको बेहद गर्म जैकेट, पजामा, जूते भी पहनाए. नेपाली शख्स को एक नया कंबल भी जवान प्रदीप ने खरीदकर दिया. फिर चाय पिलाकर, अलाव के किनारे बैठाया, ताकि कड़ाके की ठंड में उसे राहत मिल सके. सीआईएसएफ जवान प्रदीप कुमार की इस दरियादिली के बाद, ठंड से कंपकपाते उस नेपाली शख्स का अकड़ा हुआ शरीर सामान्य हुआ.
आपको बता दें कि पिछले 35 दिन से किसानों का आंदोलन सिंघु बॉर्डर पर चल रहा है. तीन कृषि कानूनों की मांग को लेकर के किसान जहां एक और धरने पर बैठे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान यहां पर सुरक्षा के लिए खड़े हुए हैं. इसी में से एक जवान प्रदीप कुमार ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की जिसको देखकर लोग दंग रह गए.

मालूम हो कि इस समय सिंघु बॉर्डर पर सर्द मौसम है, हवाएं तेज चल रही हैं, ऐसे में सीआईएसएफ के जवान ने जिस तरीके की मिसाल पेश की है, वह काबिले तारीफ है. फिलहाल, आने वाले समय ठंड का सितम और बढ़ सकता है. मौसम विभाग का भी यही कहना है. ऐसे में किसानों का आंदोलन कब तक चलेगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
ये भी पढ़ें: