गायक सिद्धू मूसे वाला को कैसे उनके चाहने वाले प्यार करते थे, इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि जहां पर उनका अंतिम संस्कार हुआ था वहां पर अब एक दर्जन से ज्यादा दुकानों पर सिद्धू मूसे वाला की तस्वीर वाली टी शर्ट, की -रिंग, छल्ले तमाम तरह की चीजें बेची जाती है. और तो और मूसे वाला के टैटू तक बनाए जाते हैं. देखिये मानसा से ललित शर्मा की खास रिपोर्ट.