scorecardresearch
 
Advertisement

सड़क पर नाव से निकले अकाली नेता, देखें पंजाब के पटियाला का हाल

सड़क पर नाव से निकले अकाली नेता, देखें पंजाब के पटियाला का हाल

देशभर में लगातार मानसूनी बारिश से अलग-अलग तरह का मंजर देखने को मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों में तबाही का मंजर है, पहाड़ दरक रहे हैं, वहीं मैदानी इलाके जवभराव की परेशानियों से जूझ रहे हैं. पंजाब के कुछ इलाकों का भी यही हाल है. पंजाब के पटियाला जिले के नाभा में एक घंटे की बरसात के बाद नाव चलाने की नौबत आ गई. इस मौका का फायदा विपक्षी दल ने सरकार पर तंज कसने के लिए उठाया. अकाली दल के नेता नाव में सड़कों पर निकले और अमरिंदर सरकार पर जमकर तंज कसा. देखें वीडियो.

Following the incessant rains in Punjab' Patiala, SAD leaders took a boat ride in Nabha where the streets were waterlogged and the vehicular movement was affected. In a video, the Akali leaders were seen riding a boat while a lot of people gathered in Nabha. All of them were protesting against the Punjab government. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement