अटारी बॉर्डर पर एक मानवीय संकट उभर रहा है, जहां पाकिस्तान में विवाहित कई भारतीय महिलाएं अपने बच्चों और परिवारों के पास वापस नहीं जा पा रही हैं. भारतीय पासपोर्ट रखने के कारण उन्हें सीमा पार करने से रोका जा रहा है. इन महिलाओं ने अपनी दुर्दशा बयान करते हुए अधिकारियों से अपील की है कि उन्हें उनके पाकिस्तानी नागरिक बच्चों से अलग न किया जाए.