पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की घूसकांड में गिरफ्तारी से दिल्ली तक हड़कंप मच गया है, जिन्हें सीबीआई ने एक कारोबारी की शिकायत पर ट्रैप लगाकर पकड़ा. पेशी पर लाए जाने के दौरान डीआईजी भुल्लर ने कहा, 'कोर्ट के सामने पक्ष रखेंगे, पूरा हिसाब रखेंगे'. सीबीआई ने यह कार्रवाई मंडी गोबिंदगढ़ के एक कारोबारी आकाश बत्ता की शिकायत पर की, जिनसे भुल्लर पर एक पुराने केस को निपटाने के एवज में 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है.