scorecardresearch
 
Advertisement

Chandigarh Burail Jail: चंडीगढ़ की ज‍िस जेल में बंद हैं खतरनाक अपराधी, उसके बाहर म‍िला व‍िस्फोटक

Chandigarh Burail Jail: चंडीगढ़ की ज‍िस जेल में बंद हैं खतरनाक अपराधी, उसके बाहर म‍िला व‍िस्फोटक

चंडीगढ़ की हाई सिक्योरिटी बुड़ैल जेल की दीवार के पास शनिवार शाम को एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया था. बैग में विस्फोटक होने की आशंका जताई जा रही थी. बहरहाल सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया. दोनों टीमें ने अपनी तरीके से जांच की. चार घंटे की मशक्कत के बाद बम डिफ्यूज किया गया. बहरहाल अभी जांच जारी है. पुलिस ने जहां बैग मिला है, वहां का पूरा इलाका प्रतिबंधित कर दिया है. देखें आजतक रिपोर्टर की ये कवरेज.

Advertisement
Advertisement