scorecardresearch
 

सरकारी स्कूल की छत गिरने से एक टीचर की मौत, तीन टीचर घायल, पंजाब के लुधियाना की घटना

लुधियाना के एक सरकारी स्कूल की छत गिर गई, जिसके मलबे में दबकर एक महिला टीचर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य टीचर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि छत गिरने की वजह क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं है.  

Advertisement
X
मलबे में दबे टीचर्स का NDRF जवानों ने किया रेस्क्यू (फाइल फोटो)
मलबे में दबे टीचर्स का NDRF जवानों ने किया रेस्क्यू (फाइल फोटो)

पंजाब के लुधियाना में एक सरकारी स्कूल की छत गिर गई. इसके मलबे में चार टीचर दब गए, जिसमें एक महिला टीचर की मौत हो गई. जबकि तीन टीचर घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए स्कूल परिसर का रिनोवेशन वर्क करने वाले ठेकेदार के खिलाफ मजिस्ट्रियल जांच और एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.  

लुधियान के फिरोजपुर रोड स्थित बद्दोवाल में यह घटना उस समय हुई, जब सरकारी सीनियर सेंकेंडरी स्कूल के चार टीचर स्टाफ रूम में बैठे हुए थे. डीएसपी दीपकन सिंह तूर ने बताया कि चारों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां टीचर रविंदर कौर को मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि पुलिस ने कहा कि छत गिरने की वजह क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं है.  

मलबे में दबे तीन टीचरों का इलाज जारी

उन्होंने बताया कि तीन घायल शिक्षकों नरिंदरजीत कौर, सुखजीत कौर और इंदु रानी का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताए गए हैं. घायलों से मिलने के बाद लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर (डीसी) सुरभि मलिक ने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ लुधियाना ग्रामीण पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीएम मान ने हादसा का गंभीरता से संज्ञान लिया और मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए. 

Advertisement

स्कूल की बिल्डिंग को किया गया सील

डिप्टी कमिश्नर ने स्कूल के पास रहने वाले लोगों से मूल्यांकन पूरा होने तक इमारत के पास न जाने की अपील करते हुए कहा, स्कूल भवन के सुरक्षा मूल्यांकन का आदेश दिया गया है और इमारत को भी सील कर दिया गया है.  

ITBP और NDRF के जवानों को बुलाया गया 

डीसी ने कहा कि हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन की कई टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया और मलबे के नीचे फंसे हुए चारों शिक्षकों को बचाने के लिए आईटीबीपी और एनडीआरएफ के जवानों को बुलाया गया. उन्होंने कहा कि टीमों ने शिक्षकों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मलिक ने यह भी कहा कि शिक्षकों के इलाज का पूरा खर्च पंजाब सरकार उठा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement