scorecardresearch
 

नवजोत सिंह सिद्धू अब बनेंगे मोटिवेशनल स्पीकर, कहा- कॉमेडी शो, क्रिकेट कमेंट्री सब कर ली

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने जीवन के नए अध्याय का ऐलान कर दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने यूट्यूब चैनल शुरू करने का ऐलान किया है. इस चैनल पर लाइफस्टाइल और मोटिवेशनल कंटेंट होगा.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटोः PTI)
नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटोः PTI)

क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत का ऐलान किया था. सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस अध्याय का ऐलान करने की बात कही थी, जिसके बाद उनके फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने या नया संगठन बनाने के कयास लगाए जा रहे थे. अब सिद्धू के जीवन के नए अध्याय से पर्दा उठ गया है.

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने का ऐलान किया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जीवन में एक नया अध्याय शुरू कर रहा हूं. पहली बार है कि आत्मनिर्भर बनकर यह कह रहा हूं. उन्होंने कहा कि इसमें सब कुछ होगा, लेकिन राजनीति नहीं होगी. इस मंच पर बहुत समय दूंगा.

नवजोत सिंह सिद्धू ने यूट्यूब चैनल शुरू करने का किया ऐलान
नवजोत सिंह सिद्धू ने यूट्यूब चैनल शुरू करने का किया ऐलान

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिद्धू ने 'Navjot Sidhu official' नाम से यूट्यूब चैनल शुरू करने का ऐलान किया और कहा कि इस चैनल पर अपने जीवन से जुड़ी हर बात डालूंगा लेकिन इस पर कोई राजनीति नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेट खेला, क्रिकेट मैचों की कमेंट्री की, कॉमेडी शो किए. यह प्लेटफॉर्म नवजोत सिंह सिद्धू की लाइफस्टाइल दिखाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हमेशा थाला का फैन रहूंगा...', नवजोत सिंह सिद्धू से बहस के बाद अंबति रायडू का पोस्ट हुआ वायरल

सिद्धू ने कहा कि अपने पहनावे पर भी बात करूंगा. मेरी बेटी इस चैनल की क्रिएटिव डायरेक्टर होगी. उन्होंने कहा कि मेरे चैनल पर लाइफस्टाइल, क्रिकेट, क्लॉदिंग और मोटिवेशनल कंटेंट होगा. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस दौरान यह भी स्पष्ट कहा कि कमेंट्री मेरी जिंदगी है. उन्होंने पंजाब की राजनीति से लेकर राजनीति में अपनी वापसी तक, सियासत से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए.

यह भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा में पानी पर तकरार, CM सैनी ने किया पलटवार

पंजाब की राजनीति की दिशा को लेकर सवाल पर सिद्धू ने कहा कि पंजाब की जनता तय करेगी कि यह सही दिशा में है या नहीं. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि बहुत से लोग राजनीति को प्रोफेशन बना रहे हैं. एक सवाल के जवाब में सिद्धू ने कहा कि राजनीति में वापसी करूंगा या नहीं, यह समय बताएगा. पहलगाम के बर्बर आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि जनता ने सरकार चुनी है. आंतरिक और बाह्य सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement