scorecardresearch
 

Jalandhar: पाकिस्तान से तनाव के बीच LPU में छुट्टियां, स्टूडेंट्स घर लौटने लगे

पाकिस्तान से जारी तनाव और जालंधर में ड्रोन दिखने की घटनाओं के बाद लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में तीन दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है. स्टूडेंट्स के परिजन घबराए हुए हैं और उन्हें घर लौटने की सलाह दे रहे हैं. यूनिवर्सिटी ने एग्जाम को लेकर ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ऑप्शन दिए हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान से तनाव के बीच LPU में छुट्टियां
पाकिस्तान से तनाव के बीच LPU में छुट्टियां

पाकिस्तान से बढ़ते तनाव और ड्रोन गतिविधियों के बीच लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU), जालंधर में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को घर लौटने की अनुमति दे दी गई है. यूनिवर्सिटी में तीन दिन की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं.

जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को ट्रेन से घर रवाना होते देखा गया. बीते दिन यूनिवर्सिटी परिसर के ऊपर ड्रोन जैसी चीजें उड़ते हुए देखी गई थीं, जिसकी वीडियो वायरल हुई. इससे स्टूडेंट्स और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है.

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों को छुट्टियां 

पंजाब सरकार ने स्कूल और कॉलेजों में तीन दिन की छुट्टी का आदेश पहले ही जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने यह सूचना सोशल मीडिया पर साझा की. यूनिवर्सिटी ने भी एग्जाम के लिए दो विकल्प दिए हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन.

बीटेक थर्ड ईयर के स्टूडेंट गर्वित कुमार ने बताया कि डीन और चांसलर की ओर से 3 दिन की छुट्टी की सूचना दी गई. वहीं हरिद्वार के पियूष ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने एग्जाम भी पोस्टपोन कर दिए हैं और आगे छुट्टियां बढ़ सकती हैं.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन 

भोपाल की अंशिका मिश्रा और आंध्र प्रदेश के चेतन ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद परिवार ने घर लौटने की सलाह दी है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्टूडेंट्स से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement