scorecardresearch
 

पुलिस ने किया 30 किलोमीटर तक पीछा, फिर पकड़े गए कॉलेज के बाहर फायरिंग करने के 3 आरोपी 

एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने इस मामले में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर पहले ही है अपराधिक मामले दर्ज हैं. अबोहर के गुरू नानक खालसा कॉलेज के बाहर मंगलवार को हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस की टीम मे अपराधियों का पीछा किया था. आरोपियों के पास से एक पिस्टल 32 बोर, 1 खोल 32 बोर, 2 तलवारें और एक बुलेट बरामद की है. 

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आए वारदात को अंजाम देकर भाग रहे 3 बदमाश.
पुलिस की गिरफ्त में आए वारदात को अंजाम देकर भाग रहे 3 बदमाश.

अबोहर के गुरू नानक खालसा कॉलेज के बाहर मंगलवार को गुंडागर्दी हुई थी. कॉलेज के बाहर दो छात्र गुटों में तकरार के दौरान बाहरी तत्वों द्वारा फायरिंग की गई थी. इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में जिले की एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीमों ने तुरंत एक्शन लिया. 

घटना को अंजाम देकर भाग रहे दोषियों का पुलिस की टीम ने करीब 30 किलोमीटर तक पीछा किया. इसके बाद तीन युवकों मुकेश कुमार, जतिन कुमार और हरीश कुमार उर्फ हैरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपियों के पास से एक पिस्टल 32 बोर, 1 खोल 32 बोर, 2 तलवारें और एक बुलेट और बेसबाल बरामद किया है. 

यह भी पढ़ें- पंजाब-हरियाणा में किसानों का रेल रोको आंदोलन...34 ट्रेन प्रभावित, 11 कैंसिल

एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया मुकेश कुमार खेतीबाड़ी करता है. वहीं, अन्य दो युवक मजदूरी करते हैं. तीनों ही आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. मुकेश और जतिन कुमार के खिलाफ पहले से ही खुईयां सरवर और थाना सदर में मामले दर्ज हैं. वहीं, हरीश कुमार पर थाना बहाववाला और श्रीगंगानगर में मामला दर्ज है. इन आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की जाएगी. इस मौके पर अबोहर डीएसपी अरूण मुंडन, थाना प्रभारी नवप्रीत सिंह, स्पेशल सेल के नवदीप शर्मा के साथ अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे.

Advertisement

एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने कहा कि इस मामले में गुरू नानक खालसा कालेज का कोई रोल नहीं है. कॉलेज के बाहर की प्रधानगी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसके चलते बाहर से लोगाें को बुलाया गया था. इस केस को सुलझाने में कॉलेज की प्रबंधकीय कमेटी की ओर से पूरा योगदान दिया गया. 

वहीं, कॉलेज प्रबंधकीय कमेटी के चेयरमैन स. दलजीत सिंह संधू ने उक्त मामले में पुलिस को जिस तरह की हेल्प पड़ी, वह दी. हालांकि, उक्त पूरा मामला कॉलेज के बाहर हुआ, इसमें कॉलेज का कोई लेना-देना नहीं था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement