scorecardresearch
 

सिद्धू के लिए आयोजित की थी रैली, पंजाब कांग्रेस ने दो नेताओं को पार्टी से किया निलंबित

पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने दो स्थानीय नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. आरोप है कि उन्होंने बिना प्रदेश नेतृत्व को बताए मोगा में रैली आयोजित की थी, जिसे नवजोत सिंह सिद्धू ने संबोधित किया था. उनपर कारण बताओ नोटिस देने के छह दिन बाद कार्रवाई की गई है.

Advertisement
X
 पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (फाइल फोटो)
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (फाइल फोटो)

पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने पार्टी के दो नेताओं महेशिंदर सिंह और उनके बेटे धर्मपाल सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. उन्होंने एक रैली आयोजित की थी और इस रैली को मोगा जिले में पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने संबोधित किया था. 

पार्टी को इसकी सूचना नहीं देने को लेकर दोनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था. रैली के छह दिन बाद शनिवार को उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया. पंजाब कांग्रेस ने 21 जनवरी को रैली के बारे में जानकारी नहीं देने के लिए महेशिंदर सिंह और उनके बेटे को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उनसे दो दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया था. दोनों नेताओं को चेतावनी दी गई थी कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Land For Job Scam केस में राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को समन, दिल्ली कोर्ट में 9 फरवरी को पेशी

दोनों नेताओं के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष से की गई थी शिकायत

कांग्रेस की मोगा प्रभारी मालविका सूद सच्चर ने प्रदेश नेतृत्व को शिकायत की थी, जिसके बाद नेताओं पर एक्शन हुआ है. मोगा सीट से 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने में असफल रहे सच्चर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से रैली में शामिल नहीं होने के लिए भी कहा था.

Advertisement

कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद, सिद्धू महेशिंदर और उनके बेटे के समर्थन में सामने आए थे. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा था, "निहालसिंहवाला परिवार के साथ खड़े रहेंगे, चाहे कुछ भी हो.' तीसरी पीढ़ी के कांग्रेस परिवार - की जड़ें सबसे पुरानी पार्टी 'जड़ के बिना कोई फल नहीं हो सकता !!!'

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन को ED ने भेजा नया समन, नहीं होंगे पेश तो खुद टीम के साथ पहुंचेगी एजेंसी

कांग्रेस नेताओं की सिद्धू पर लगाम लगाने की मांग

कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी नेतृत्व से सिद्धू पर लगाम लगाने की मांग भी की थी. इस महीने की शुरुआत में, वारिंग ने इस बात पर जोर दिया था कि पार्टी के कार्यक्रम राज्य इकाई प्रमुखों से विचार के बाद आयोजित किए जाने चाहिए. यह मामला पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी देवेंदर यादव तक भी पहुंच गया था, जब वह पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर थे. सिद्धू ने तब यह भी कहा था कि अनुशासन का मतलब अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग चीजें नहीं होना चाहिए. अब तक, सिद्धू ने चार रैलियां की हैं - दो बठिंडा में और एक होशियारपुर और मोगा में.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement