कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक बयान चर्चा में है. जिन्होंने कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर कहा कि "यह हाईकमान के हाथ में है. यहां कोई नहीं कह सकता कि हाईकमान में क्या चल रहा है. यह हाईकमान पर छोड़ दिया गया है. हाईकमान के पास आगे की कार्रवाई करने की शक्ति है, लेकिन अनावश्यक रूप से किसी को समस्या पैदा नहीं करनी चाहिए." इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सवाल उठाया कि जब मल्लिकार्जुन खड़गे स्वयं पार्टी अध्यक्ष हैं, तो दूसरा हाईकमान कौन है जो कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद का फैसला करेगा.