जब से इंडिया की जगह भारत लिखे जाने के मुद्दे ने तूल पकड़ा है, तब से इस पर लगातार विवाद बढ़ने लगा है. इसके बाद से ही कोलकाता में बीजेपी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि भारत बनाम इंडिया के विवाद पर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है.
Trinamool congress worker protestes against BJP over India vs Bharat controversy. They said, 'both names are same.'