नई शिक्षा नीति में तीन भाषा फॉर्मूले को लेकर तमिलनाडु और केंद्र सरकार के बीच विवाद गहरा गया है. डीएमके सांसद कनिमोई ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. तमिलनाडु सरकार हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने का विरोध कर रही है. संसद में इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई.