राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 6ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान असम को मूल रूप से म्यांमार का हिस्सा बता दिया. उन्होंने कहा कि असम म्यांमार का था, लेकिन अंग्रेजों ने इसका एक हिस्सा युद्ध में जीत लिया. उसके बाद अंग्रजों को असम दे दिया गया. अब इस पर घमासान शुरू हो गया है.