राजस्थान की सियासत अब दिल्ली दरबार में शिफ्ट हो रही है. पर्यवेक्षकों से सोनिया की मुलाकात के बाद अब सचिन पायलट दिल्ली पहुचे हैं. लेकिन चुप्पी साध रखी है. धारीवाल के घर हुई मींटिंग और विधायक दल की बैठक को लेकर जो गफलत फैलाई गई उसकी हकीकत सामने आने लगी है. इस बीच गहलोत सरकार के मंत्री ने धारीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. देखें वीडियो.
After the meeting held at Shanti Kumar Dhariwal's house the confusion spread about the meeting of the legislature party. Meanwhile, the minister of the Gehlot government has made serious allegations against Dhariwal. Watch the video.