लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने एक रोड शो भी निकाला, जिसमें प्रियंका गांधी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा,'मैं पांच साल पहले वायनाड आया, जब आपने मुझे संसद सदस्य के रूप में चुना था. नामाकंन भरने के बाद राहुल गांधी बीजेपी पर निशाना साधते नजर आए. देखें क्या बोले राहुल गांधी.