गुजरात चुनाव कैंपेन के बीच पीएम मोदी की विपक्ष पर टिप्पणी चर्चित हो रही है. पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि मैं रोज 2-2:30, 3 किलो गालियां खाता हूं. पीएम मोदी का ये बयान महज इत्तेफाक नहीं है. उनका ऐसा बयान पहली बार भी नहीं दिया गया है, वो पहले भी बोल चुके हैं और जमकर विरोधियों पर निशाना भी साधा है. अब एक बार फिर प्रधानमंत्री ने उन बदजुबानी का हवाला दिया है. प्रधानमंत्री जब तेलंगाना में भारी भीड़ को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने बखूबी जिक्र किया कि कैसे उनके खिलाफ सियासी मर्यादा लांघी जाती है, फिर भी वो बेफिक्र रहते हैं.
Prime Minister Narendra Modi was seen taking a jibe at opposition. While addressing a rally in Telangana, PM Modi said 'I get 2-3 kg Gaali everyday.. ',. Why did he say like this? Watch in this video.