कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार रैली और 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और "उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी" उन्होंने फिर पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाया और कहा कि पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ़ भारत के साथ खड़ा है.