नरेंद्र मोदी ने 2014 में देश की सत्ता संभाली और खुद को प्रधान सेवक बताया. सत्ता में 11 वर्ष पूरे होने के बाद भी वे इसी छवि में दिखते हैं. स्वयं सेवक से प्रधान सेवक तक की उनकी यात्रा में कई पड़ाव और फैसले शामिल हैं. उन्होंने कहा, "मैं आपका मालिक नहीं, मैं आपका सेवक हूँ, इसलिए जवाब देने आया हूँ." उनके बचपन की यादें और संघर्ष उनकी नीतियों में शामिल रहे हैं.