लखीमपुर खीरी हिंसा में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को देशभर में मौन प्रदर्शन किया. लखनऊ के मौन प्रदर्शन में प्रियंक गांधी शामिल हुईं. कई राज्यों में राज भवन के बाहर आज कांग्रेस पार्टी ने 3 घंटे का मौन विरोध किया और ये मौन धरा गया है गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग करने के बाद. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मौन व्रत के लिए लखनऊ के हजरतगंज में गांधी प्रतिमा पहुंचीं. उनके साथ वहां सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्ख़ास्त करने की मांग उठाई. देखिए आजतक संवाददाता मौसमी सिंह की ये रिपोर्ट.