महाराष्ट्र में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी में शामिल 3 पार्टियां शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने लखीमपुर खीरी कांड के खिलाफ महाराष्ट्र में आज बंद का आह्वान किया है. किसानों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए महाराष्ट्र विकास अघाड़ी ने बंद बुलाया है. इस बीच, मंत्री पद से अजय मिश्रा को हटाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने जो डेडलाइन दी थी, आज वो खत्म हो रही है. महाराष्ट्र में बंद के दौरान आपात सेवाएं चालू हैं. बंद के दौरान सुना-सुना दिख रही है सड़कें. देखें वीडियो.