scorecardresearch
 
Advertisement

मणिपुर मामले पर व‍िपक्ष लामबंद, संसद स्थ‍ित गांधी प्रत‍िमा के सामने क‍िया प्रदर्शन

मणिपुर मामले पर व‍िपक्ष लामबंद, संसद स्थ‍ित गांधी प्रत‍िमा के सामने क‍िया प्रदर्शन

विपक्षी पार्टियों के द्वारा संसद भवन पर‍िसर स्थ‍ित गांधी प्रत‍िमा के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. उन्होंने मांग रखी क‍ि प्रधानमंत्री मोदी संसद के दोनों सदनों में मणिपुर पर जबाव दे. आजतक से बात करते हुए कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि एक पूर्व सैनिक की पत्नी के साथ जो हुआ वह बेहद दुखद था. सरकार हिंसा को संभालने में पूरी तरह से नाकामयाब रही.

Advertisement
Advertisement