लोकसभा चुनाव में अब करीब 2 महीने का समय बचा है. बीजेपी सत्ता में फिर वापसी करना चाहती है तो विपक्षी दल एकजुट होकर सत्ता पर कब्जा करना चाहते हैं. लेकिन, विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस को सुझाव दिया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि कांग्रेस 300 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कुछ विशेष क्षेत्रों में लड़ाई का नेतृत्व क्षेत्रीय नेताओं द्वारा किया जाना चाहिए.