आम चुनावों के बाद संसद सत्र के पहले ही दिन से सरकार और विपक्ष की तकरार आज स्पीकर के मुद्दे पर तेज हो गई. आज 12 बजे नामांकन की डेडलाइन थी. ऐसी चर्चा थी ओम बिरला सर्वसम्मति से दूसरे टर्म के लिए चुन लिए जाएंगे और विपक्ष का डिप्टी स्पीकर होगा लेकिन आखिरी वक्त में बात बिगड़ गई. देखें वीडियो.