राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए आयोग ने गड़बड़ी की. चुनाव आयोग ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए राहुल गांधी से मतदाता सूची पर लगाए गए आरोपों के समर्थन में शपथ पत्र देने को कहा है. आयोग ने यह भी कहा कि अगर शपथ पत्र नहीं दिया जाता तो राहुल गांधी देश से माफी मांगें.