देश 15 अगस्त को अपना उनासीवां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकाली गई. देश भर में 9 अगस्त से 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू हो चुका है. दिल्ली में सांसदों की तिरंगा बाइक रैली निकाली गई, जिसमें कई सांसद शामिल हुए. हालांकि, दिल्ली की तिरंगा यात्रा में आम आदमी पार्टी के नेता न्योते के बावजूद शामिल नहीं हुए, जिसके बाद सियासत तेज हो गई. भारतीय जनता पार्टी ने तिरंगा यात्रा से आम आदमी पार्टी के नेताओं की दूरी पर सवाल उठाए.