देश में 'एक देश एक चुनाव' को लेकर सियासत गरमाई है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आजतक से इसको लेकर बात की. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार की आम चुनाव को पहले कराने की कोई योजना नहीं है और पीएम मोदी अपने कार्यकाल के आखिरी दिन तक भारत के नागरिकों की सेवा करना चाहेंगे. इंडिया टुडे को दिए खास इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सरकार ने 'एक राष्ट्र-एक चुनाव पर एक समिति गठित की है और समिति इसके लिए मानदंडों को अंतिम रूप देने से पहले इस पर व्यापक विचार-विमर्श करेगी.