बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 1300 किलोमीटर लंबी यात्रा पटना में समाप्त हुई. यह यात्रा 110 विधानसभा सीटों से होकर गुजरी. वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के विरोध में शुरू हुई इस यात्रा में राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' का एक नया राष्ट्रीय मुद्दा उठाया. अब सवाल यह है कि क्या कांग्रेस ने आरजेडी को 'वोट चोरी' के मुद्दे में उलझा दिया है और क्या इससे बिहार में सीट बंटवारे पर उसका पलड़ा भारी होगा.