औरंगाबाद(Aurangabad) से AIMIM सांसद इम्तियाज जलील(Imtiaz Jaleel) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इम्तियाज जलील(Imtiaz Jaleel) औरंगाबाद के सांसद थे और औरंगाबाद के सांसद रहेंगे। औरंगाबाद का नाम बदलने पर कोई नाच रहा है, कोई झूम रहा है लेकिन मैं औरंगाबाद में पैदा हुआ और औरंगाबाद में ही मरूंगा.