scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं साथ, कहीं खिलाफ... परिवारवाद पर बीजेपी का बदलता दांव!

कहीं साथ, कहीं खिलाफ... परिवारवाद पर बीजेपी का बदलता दांव!

आजतक के दस्तक में आज हम बात कर रहे हैं गांधी परिवार के परिवारवाद पर उठाए गए सवालों के बारे में. दूसरी ओर, कर्नाटक में देवगौड़ा परिवार की पार्टी के साथ गठबंधन की बात भी हो रही है.PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस को देश में परिवारवाद का सबसे बड़ा प्रतीक माना जा रहा है. यह एक ऐसी पार्टी है जिसके लिए सिर्फ अपने बेटों का भविष्य ही प्राथमिकता है. इसके अलावा, बीजेपी, ठाकरे परिवार, लालू यादव परिवार, यूपी का अखिलेश यादव परिवार, कई विपक्षी परिवारों से जुड़ी पार्टियों को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement