इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave) में गुरुवार को शामिल हुए शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने बड़ा दावा किया. उन्होंने शिवसेना में तोड़फोड़ के पहले के घटनाक्रम के बारे में कहा कि एकनाथ शिंदे के पार्टी छोड़ने से पहले मेरे पिता ने उनसे पूछा था कि क्या वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने (एकनाथ शिंदे) रोते हुए कहा था कि उन्हें और उनके बेटे को जेल में डाल दिया जाएगा. बाद में वह सूरत चले गए. पार्टी छोड़ने वाले सभी नेता बहुत ज्यादा दबाव में थे.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में हर दिन एक साल से कम उम्र के 40 बच्चों की मौत होती है. नांदेड़ में 48 घंटों के अंदर 16 बच्चों और 12 नवजातों सहित 31 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य सचिव इसे छोटी-मोटी दिक्कत बता रहे हैं. क्या हम (जनता) भविष्य में यही सरकार चाहते हैं?
INDIA बना NDA में क्या फर्क?
शिवसेना यूबीसी नेता ने कहा कि INDIA गठबंधन में शामिल सभी दलों की अलग-अलग विचारधाराएं हैं. लेकिन सभी ने मिलकर एक ऐसे गठबंधन का निर्माण किया है, जहां सबकी आवाज सुनी जाती है. कोई एक व्यक्ति सारे निर्णय नहीं थोपता है. उन्होंने एनडीए गठबंध पर निशाना साधते हुए कहा कि उसमें सिर्फ एक व्यक्ति ही सारे फैसले लेता है. वहां किसी की भी आवाज नहीं सुनी जाती है और INDIA गठबंधन की लड़ाई भी इसी विचारधार के खिलाफ है.
बेबी पेंग्विन के सवाल पर ये कहा
आदित्य से पूछा गया कि NDA गठबंधन के लोग उन्हें बेबी पेंग्विन कहकर बुलाते हैं. इस सवाल पर उन्होंने बताया कि 6 साल पहले उन्होंने मुंबई के चिड़ियाघर में इंपोर्ट करके पेंग्विन बुलवाए थे. उनके इस फैसले के बाद चड़ियाघर को काफी फायदा हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि वह पेंग्विन की तरह नहीं चलते हैं. जो लोग चलते हैं, उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए.
संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भी बोले
आदित्य ने AAP नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कहा,'यह बहुत स्पष्ट है जिससे डरते हैं, उसको अंदर कर देते हैं. पत्रकारों पर छापे पड़ रहे हैं, पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है. उनकी वॉशिंग मशीन में जो भी आता है साफ हो जाता है. बाद में वह सीएम और डिप्टी सीएम बन जाता है. सारे कारोबार गुजरात जा रहे हैं, यहां तक कि विधायक भी गुजरात चले गये हैं. यह अक्षम सरकार है.'
(इनपुट: सौरभ वक्तानिया)