सोशल मीडिया पर तमिलनाडु (Tamilnadu) की विरुधुनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर के द्वारा पोस्ट किया एक वीडियो वायरल हो रहा है. शेयर किए जा रहे वीडियो में नई संसद भवन के अंदर पानी का रिसाव देखा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि छत से पानी का रिसाव हो रहा है और गिरते हुए पानी को फैलने से रोकने के लिए फर्श पर बकेट रखी गई है. इस वीडियो को शेयर कर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
जब वीडियो के संबंध में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सीनियर नेता केसी त्यागी से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे प्राकृतिक आपदा करार दे दिया. केसी त्यागी ने कहा,'संसद में पानी टपकना प्राकृतिक आपदा है. कल शाम को लुटियन दिल्ली में पानी भरा है. अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसा हो रहा है. वहीं, बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस मुद्दे पर कहा है कि विपक्ष का मानसिक संतुलन लीक हो गया है.
बारिश में भीगते हुए निकले सांसद- तिवारी
हाल ही में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये लीक सरकार है. पहले पेपर लीक और अब भवन भी लीक. जब 8 बजे संसद छूटी तो सांसद बारिश में भीगते हुये निकल रहे थे. नए संसद भवन में पोर्टिको भी नहीं है. लगता है जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. ये मुद्दा सदन में उठाया जाएगा.
इलेक्टोरल बॉन्ड वालों को दिए टेंडर- संजय सिंह
आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह ने कहा है कि ये लीक की सरकार है. बाहर पेपर लीक हो रहे हैं, अंदर संसद लीक हो रही है. भ्रष्टाचार के कारण लीक हो रहे हैं. टेंडर उन कंपनियों को दिए गए हैं, जिन्होंने भाजपा को इलेक्टोरल बॉन्ड दिए हैं. पहली बारिश में संसद परिसर लीक हो रहा है, पहली बारिश में राम मंदिर लीक हो गया. हम उचित जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं.